Best Thriller web series on MXPlayer | हिंदी वेब सीरीज
आज हम आपके लिए बेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आये है जिसे आप हिंदी में और बिलकुल फ्री में MXPlayer पर देख सकते है। इन थ्रिलर वेब सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस और रोमांस देखने मिलेगा और कुछ वेब सीरीज ऐसी है जो सच्ची कहानियों पर आधारित है।
टॉप हिंदी थ्रिलर वेब सीरीज
हैल्लो मिनी
हैल्लो मिनी जो की शहर में अकेले रहने वाली लड़कियों की कहानी दिखाती है और उनके लाइफ में एक अनजान व्यक्ति की एंट्री होती है और फिर शुरू होती है थ्रिलर और रोमांस की कहानी। हैल्लो मिनी वेब सीरीज के अब तक ३ सीजन आ चुके है और हर सीजन में आपको एक नई कहानी दिखाई देती है।
रक्तांचल
रक्तांचल वेब सीरीज पूर्वांचल के डॉन वसीम खान और विजय सिंह की कहानी दिखाती है , वेब सीरीज का अश्लीलता से दूर दूर तक कोई नाता नही है , रक्तांचल वेब सीरीज एक दम एक्शन और सस्पेंस से भरी हुई है , अगर आपको मिर्ज़ापुर पसंद आई या आपको पूर्वांचल के डॉन की कहानियां देखनी पसंद है तो आपको रक्तांचल जरूर देखनी चाहिए।
भौकाल
भौकाल वेब सीरीज जो कि आईपीएस अफसर नवनीत सिकेरा की कहानी दिखती है , भौकाल वेब सीरीज आपको दिखाएगी कैसे नवनीत सिकेरा ने कैसे मुज़फ्फरनगर को अपराध मुक्त बनाया। भौकाल वेब सीरीज आपको सीखाती है की झूठ कितना ही ताकतवर क्यों न हो मगर आपको हमेशा सत्य का साथ देना चाहिए।अगर आप एक युवा है तो आपको भौकाल जरूर देखनी चाहिए।
चक्रव्यूह
चक्रव्यूह वेब सीरीज आपको इंटरनेट के जरिये होनेवाले काले कारनामो की कहानी दिखाती है जिसमे हमें एक पुलिस अफसर विरकर सोशल मीडिया के जरिये लोगो की प्राइवेट पिक्चर के जरिये ब्लैकमेलिंग और अपराध के केस को सुलझाते है। चक्रव्यूह वेब सीरीज थ्रिलर से भरी बड़ी है और साथ में ही आपको जबरदस्त रोमांस भी देखने मिलेगा।
माधुरी टॉकीज
माधुरी टॉकीज हमें बनारस और मुगलसराय की कहानी दिखाती है और कैसे एक सिनेमा हाल औरतो पर किये जाने वाले अन्याय और रातनीतिक उठा पटक का कारण बना हुआ है। माधुरी टॉकीज वेब सीरीज बनारस में कैसे राजनीती और अपराध साथ मिल कर काम कर रहे इसकी कहानी दिखाती है।
समांतर
समांतर वेब सीरीज एक मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमे आपको पुनर्जन्म और ग्रहो से इंसान के जीवन क्या प्रभाव पड़ता है यही समान्तर वेब सीरीज में दिखाने की कोशिश की गई है। समांतर वेब सीरीज हिंदी के साथ-साथ मराठी और अन्य भाषाओ में भी उपलब्ध है। अब तक समांतर वेब सीरीज के कुल २ सीजन और १९ एपिसोड रिलीज़ किये गए है।
एक थी बेगम
एक थी बेगम वेब सीरीज ८० के दशक में बॉम्बे की मशहूर बेगम की कहानी दिखाती है , कैसे बेगम अपने पति के हत्यारो से बदला लेती है और अपने साम्राज्य को आगे बढ़ाती है। एक थी बेगम वेब सीरीज अब तक १ सीजन १४ एपिसोड रिलीज़ किए गए है।
0 Comments: