Ronit Roy web series list | रोनित रॉय वेब सीरीज लिस्ट
रोनित रॉय वेब सीरीज लिस्ट
कैंडी (Candy)
कैंडी वेब सीरीज एक हाई स्कूल के छात्र की हत्या की कहानी दिखती है जो की हिमालय की वादियों में स्थित एक स्कूल का छात्र है और कैसे जांच के दौरान इस हत्या के तार ड्रग्स और हरैस्मेंट से जुड़ते है यह देखकर आप एक दम भौचक्के रह जाएंगे।
सात कदम (Saat Kadam)
सात कदम एक स्पोर्ट्स ड्रामा वेब सीरीज है जिसमे आपको रोनित रॉय, अमित साध के पीता बने नज़र आते है जो एक फुटबाल क्लब के कोच है और अमित साध उनकी ही टीम से खेलते है मगर आगे चलकर कुछ आर्थिक स्थिति के कारण अमित साध अपने पिया के दूसने के क्लब से खलने लगते है। क्या दोनों बेटे और बाप एक बार फिर एक हो पाएंगे ये आपको वेब सीरीज देखकर ही पता चलेगा।
कहने को हमसफ़र है (Kahne ko Humsafar hai)
क्या होता है जब एक अधेड़ उम्र का आदमी अपने जीवन की दिशा बदलने का फैसला करता है? एक 40 वर्षीय विवाहित व्यक्ति की कहानी, जो विकल्पों, जिम्मेदारियों और व्यक्तिगत जरूरतों के बीच फटा हुआ है। क्या यह मध्य जीवन संकट है या वास्तव में वह जो चाहता है उसकी प्राप्ति है? कहने को हमसफ़र हैं एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है जिसे २०१८ में ऑल्ट बालाजी पर रिलीज़ किया गया था और लोगो ने इसे काफी पसंद भी किया।
होस्टेजेस (Hostages)
डॉ मीरा आनंद (टिस्का चोपड़ा) मुख्यमंत्री पर एक नियमित ऑपरेशन करने के लिए निर्धारित है, लेकिन प्रक्रिया से एक रात पहले, उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है और उसे अपने परिवार को बचाने के लिए अपने अनजाने रोगी की हत्या करने का आदेश दिया जाता है। और रोनित रॉय ने इस वेब सीरीज में एसपी पृथ्वी सिंह का रोल किया जहा उनको डॉ मीरा आनंद के परिवार को बचने का टास्क दिया जाता है क्या अंत तक रोनित रॉय डॉ मीरा आनंद की फॅमिली को बचा पाते है नहीं यही वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा।
0 Comments: