How to Book Vaccine for child age of 15 | 15 - 17 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन कैसे बुक करें ?
15-18 वर्ष के बच्चों के लिए Vaccine कैसे बुक करें ?
अगर आपकी उम्र १५ वर्ष या उससे ज्यादा है या आपके घर में कोई है जिसके लिए आपको वैक्सीन बुक करनी है तो आप निचे दिए गए steps को फॉलो करें और अपने तथा अपने परिवार वालों के लिए वैक्सीन बुक करें।
- सबसे पहला स्टेप है आप उनका आधार कार्ड लें, जिनके लिए आपको वैक्सीन बुक करनी है।
- दूसरा स्टेप है अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में ब्राउज़र खोलें और टाइप करें www.Cowin.gov.in और फिर आप Cowin Portal पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है और अपना Mobile Number डालना है और फिर गेट OTP पर क्लिक करें।
- अब आपको Add New Member पर क्लिक करना है, अब आपको जिसके लिए वैक्सीन बुक करनी है उनका नाम, उम्र और Aadhar Card की जानकारी भरें।
- सारी जानकारी भरने के बाद अब आपको Submit कर देना है। और अब नए मेम्बर जुड़ चुकें है।
- अब आप Book Your Slot पर क्लिक करें और अपने Area का Pincode डालें और search button पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने उन vaccination Centre की लिस्ट आएगी जहाँ 15-18 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लग रही है।
- अबआप अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी सेंटर पर दिखाई दे रहे स्लॉट पर क्लिक करें और अब आपके सामने मेंबर्स की लिस्ट आएगी अब आपको उस लिस्ट में से उन्हें चुनना है जिसके लिए आपको वैक्सीन बुक करनी है।
- अगले स्टेप में अब आपको जिस टाइम पर वैक्सीन लेनी है उस time slot क बटन पर click करें और आपकी Vaccination Appoinment पूरी हो जायेगी।
- अब आपको Sms और एक appointment letter जाएगा।
- अब आपने जिस दिन के लिए वैक्सीन बुक की है आपको उस दिन उसी टाइम वैक्सीनेशन सेंटर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर जिससे आपने वैक्सीन बुक की वह लेकर पहुंच जाना है।
- कुछ ही समय में आपको वैक्सीन लग जायेगी और थोड़े समय के बाद आपके Mobile पर sms आएगा की आपका वैक्सीनेशन पूरा हुआ।
Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करें
ऊपर हमने बताया की आपको Vaccine कैसे बुक करनी है और अब हम बताएँगे वैक्सीन लगवाने के बाद आपको Vaccine Certificate कैसे Download करनी है। वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें।
- www.cowin.gov.in पर जाएँ और अपना mobile number डालकर लॉगिन करें।
- अब आपके सामने मेम्बर की लिस्ट आ जाएगी अब आपको जिसकी वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करनी है उनके नाम के नीचे दिख रहे Download Certificate पर क्लिक करें।
- और अब आपकी सर्टिफिकेट आपके फ़ोन,कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड हो चुकी है। अब इस सर्टिफिकेट को कहीं भी दिखा सकते हैं।
0 Comments: