
Anupriya Goenka web series list | Bollywood series list
Anupriya Goenka एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने बड़े-बड़े स्टार के साथ बड़ी बजट वाली बॉलीवुड फिल्में जैसे पद्मावत और वॉर जैसी फ़िल्में में काम किया है। मगर अनुप्रिया ने अपनी एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड की फिल्मों से नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज से बनाई है।
अनुप्रिया ने अब तक 8 से भी ज्यादा वेब सीरीज में नजर आ चुकी है। अनुप्रिया जहां सेक्रेड गेम्स, द फाइनल कॉल और आश्रम जैसी वेब सीरीज में नजर आई है साथ-साथ उन्होंने पांचाली जैसी बोल्ड वेब सीरीज में भी अभिनय किया है।Anupriya Goenka all web series list
Sacred games : 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज वेब सीरीज Sacred Games जिसने भारत में वेब सीरीज का क्रेज लाया। Sacred Games जिसमे हमें अनुप्रिया गोयनका हमें मेघा सिंह के रूप में नजर आती हैं। सैक्रेड गेम्स वैसे तो सुपर हिट वेब सीरीज है मगर अनुप्रिया को sacred games से उतनी पहचान नहीं मिली जितनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे को मिली।
Web series: Sacred Games (season 1&2)
Role: Megha Singh (मेघा सिंह)
Platform: Netflix
The Final Call: 2019 मैं G5 पर रिलीज की गई वेब सीरीज द फाइनल कॉल जो कि एक ट्रेलर फिलॉसफी वेब सीरीज है जिसमें हमें नीरज काबी अर्जुन रामपाल हर्षद अरोड़ा के साथ-साथ अनुप्रिया गोयंका भी मुख्य भूमिका मैं नजर आती है । द फाइनल कॉल वेब सीरीज 2015 में आई नोबेल I will go with you जिसे प्रिया कुमार ने लिखा है वेब सीरीज को आईएमडीबी 7.9 की रेटिंग मिली हुई है । इस वेब सीरीज में हमें अनुप्रिया गोयनका परिणीता के रूप में नजर आती हैं।
Abhay: 2019 में zee5 रिलीज की गई वेब सीरीज जिसमें कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आए थे जो कि एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। अनुप्रिया इस वेब सीरीज में हमें सुप्रिया के रूप में कैमियो रोल प्लेन करते नजर आती हैं । अभय वेब सीरीज को IMDb पर 8 की रेटिंग मिली हुई है।
Web series: Abhay (season1&2)
Role: Supriya
Platform: Zee5
Criminal Justice: 2019 मे हॉटस्टार पर रिलीज हुई क्राइम ट्रेलर web series क्रिमिनल जस्टिस में हमें विक्रांत मेस्सी जैकी श्रॉफ पंकज त्रिपाठी जैसे एक्टर अभिनय करते हुए नजर आए। अनुप्रिया में इस वेब सीरीज मैं निखत हुसैन जो कि पेशे से वकील होती है और पंकज त्रिपाठी के साथ मिलकर विक्रांत मेसी को जेल से बाहर निकालने में मदद करती है। क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली हुई है। web series की स्टोरी एकदम जबरदस्त है अगर आपको क्राइम ट्रेलर वेब सीरीज देखना पसंद है तो आप एक बार के लिए क्रिमिनल जस्टिस देखिएगा जरूर।
Web series: Criminal Justice
Role: Nikhat Hussain
Platform: Hotstar
Panchali: 2019 में डिजिटल प्लेटफॉर्म ULLU पर रिलीज की गई वेब सीरीज पांचाली जो कि काफी अश्लील वेब सीरीज जिसकी स्टोरी दिखाती है पांच भाई और उनकी बीवी की कहानी। इसमें वेब सीरीज में अमन वर्मा और अनुप्रिया गोयनका मुख्य भूमिका में नजर आती है। पंचाली वेब सीरीज को IMDb पर 4.6 की रेटिंग मिली हुई है।
Web series: Panchali
Role: Wife(Panchali)
Platform: Ullu
Asur: 2020 में Voot पर रिलीज़ हुई web series असुर जो की भारत की अब तक की सबसे बेस्ट crime thriller web series है जिसमे Arshad Warsi,Barun Sobti, Riddhi Dogra और anupriya Goenka मुख्य भूमिका में नजर आते है। अनुप्रिया ने इस वेब सीरीज में नैना नायर का रोल प्ले किया है। Asur को IMDb पर 8.4 की रेटिंग मिली हुई है।
Web series: Asur
Role: Naina Nair
Platform: Voot Select
Aashram: 2020 में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई आश्रम वेब सीरीज जोकि एमएक्स प्लेयर की अब तक की सबसे बेस्ट वेब सीरीज मानी जा रही है । जिसमें हमें Bobby Deol,Trida Chaudhury, Darshan Kumaar, Anupriya Goenka मुख्य भूमिका में आते हैं । अनुप्रिया ने इस series मे Dr. Natasha का role प्ले किया है।आश्रम web series हमें डोंगी बाबा की कहानी दिखाती है लोगो के विश्वास के चलते बड़े होते है और कैसे उनके गलत कामो मे Politician और police उनका साथ देती है यही दिखाया गया है Aashram web series मे । Aashram Web series को IMDb पर 7.9 की रेटिंग मिली हुई है।
Web series: Aashram
Role: Dr. Natasha
Platform: MXPlayer
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई होतो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
0 Comments: