Pankaj Tripathi Biography | Age, wiki| Pankaj Tripathi Wife
पंकज त्रिपाठी एक ऐसा कलाकार जिसे अपनी पहचान बनाने के लिए 10 सालो का इंतज़ार करना पड़ा । Pankaj Tripathi हमे पहली बार बड़ी स्क्रीन पर नज़र आये साल 2004 में आई फ़िल्म RUN और Omkara में एक छोटे रोल में नज़र आये थे । पंकज अभी तक 50 से भी ज्यादा फिल्मो और 60 से ज्यादा Tv series में अपनी कलाकारी का लोहा बनवा चुके है।
साल 2012 में आयी फ़िल्म सीरीज Gangs of wasseypur में एक बहुत ही important Character में नज़र आये थे और गैंग्स ऑफ वासेपुर पंकज त्रिपाठी के लिए बहुत अच्छी शाबित हुई क्यों कि gangs of wasseypur movie के बाद Pankaj Tripathi को आगे कई Bollywood Movies में Lead Characters में नज़र आये।
पंकज त्रिपाठी का जन्म बेलसंड गांव के एक हिन्दू फैमिली में हुआ था जो कि गोपालगंज बिहार में स्थित है पंकज के पिता का नाम पंडित बनारस त्रिपाठी और मॉ का नाम हेमावती देवी है। पंकज अपने चार भाइयो में सबसे छोटे थे और वे अपने पापा के साथ खेती में ही उनकी मदत करते थे।
पंकज त्रिपाठी festival season में अपने गांव के नाटक में लड़कियों का रोल करते थे और उन्हें काफी शाबासी भी मिलती थी तबी पंकज ने सोचा कि उन्हें बनना तो एक्टर है। पंकज high school के बाद पटना शिफ्ट हो गए और वहाँ पंकज Institute of hotel management में पढ़ाई करते थे।और कुछ सालों तक पटना के एक five star hotel में भी काम किया। पटना में 7 साल रहने के बाद पंकज त्रिपाठी दिल्ली शिफ्ट हो गए और उन्होंने National School of Drama में दाखिला लिया और साल 2004 में पंकज ने अपनी graduation complete की।
यह भी पढ़े - पंकज त्रिपाठी मूवी लिस्ट
Pankaj Tripathi का career
National school of drama से graduation पूरी करने के बाद पंकज त्रिपाठी 2004 में मुम्बई चले गए और उन्होंने साल 2004 में आई फ़िल्म Run में एक रोल प्ले किया जिसका उन्हें फ़िल्म में कोई credit भी नही मिला इसके बाद 2004 में ही रिलीस हुई Omkara movie में भी नज़र आये थे । और आगे कुछ सालों तक पंकज ने बहुत सारे TV serials में काम किया मगर साल 2012 में आई फ़िल्म gangs of wasseypur में एक खाश रोल में नज़र आये थे जिसके लिए उन्होंने 8 घंटे तक ऑडिशन देना पड़ा था ।
अपने शुरुवाती कैरियर के दौरान पंकज को ज्यादातर Negative roles ही मिलते थे ।Gangs of wasseypur movie के बाद पंकज को Bollywood movies में भी important role ऑफर होने लगे। 2017 में पहली बार Pankaj Tripathi हमे lead role में नज़र आये Newton मूवी में। इसके बाद पंकज हमे कुछ वेब सीरीज में भी नज़र आये जैसे Criminal Justice , Scared Games, Mirzapur में लीड रोल में नज़र आये।
पंकज की शादी 2004 में मृदुला त्रिपाठी से हुई जिससे उन्हें एक बेटी भी है।
Pankaj Tripathi Achievements ( पंकज त्रिपाठी की उपलब्धियाँ )
2017 में आई फ़िल्म Newton के लिए पंकज त्रिपाठी नाम National film award में Mention किया गया था।
Newton फ़िल्म के लिए पंकज को News18 Reel Movie Award से सम्मानित किया गया था।
Mirzapur Web series में पंकज को iReel Award for best Actor से सम्मानित किया गया था।
2018 में आई फ़िल्म Stree के पंकज को Screen Award for best supporting Actor का अवार्ड मिला।
Zee sine award for best dialogue का अवार्ड मिला फ़िल्म स्त्री के लिए।
Pankaj Tripathi Web Series
Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Role: अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ Kaleen Bhaiya
Scared Games
Role: Khanna Guruji
Criminal Justice
Role: Madhav Mishra
Pankaj Tripathi Tv Series
Zindagi ka har rang Gulaal
Role: Giga Kaka(गीगा काका)
Powder
Role: Naved Ansari (नावेद अंसारी)
Sarijini Ek nayi pehal
Role: Dushyant Singh (दुष्यंत सिंह)
0 Comments: