Shershaah Movie हाल ही में Amazon Prime पर रिलीज़ हुई है, जो की हमें साल 1999 में भारत और पकिस्तान के बीच हुए Kargil War में भारतीय सेना के Captain Vikram Batra (कैप्टैन विक्रम बत्रा) की कहानी दिखती है। जिन्होंने कारगिल वॉर में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्वा किया और पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और भारत के अखंड हिस्से को पाकिस्तानियो के नापाक इरादे से बचाये रखा।
Captain Vikram Batra Biopic - Shershaah Movie
Shershaah Movie जो की एक Action, War, Biopic मूवी है Captain Vikram Batra की Biopic है, इसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया है। इसमें हमें
Siddharth Malhotra मुख्य भूमिका यानि कैप्टेन विक्रम बत्रा की भूमिका में नज़र आते है और
Kiara Advani हमें डिंपल चीमा के करैक्टर में नज़र आती है जो की Real Life Captain Vikram batra की मंगेतर थी। शेरशाह मूवी में कप्तान विक्रम बत्रा की पूरी कहानी दिखाई गई और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा विक्रम बत्रा का रोल काफी अच्छी निभाया है। IMDB पर Shershaah को 8.5 से जयादा की रेटिंग मिली हुई है।
कौन है कैप्टेन विक्रम बत्रा ?
Captain Vikram Batra भारतीय सेना के लिए कई प्रमुख युद्धों में हिस्सा लिया जैसे Kargil war, Operation Vijay जैसे कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन्स में भारतीय सेना का प्रतिनिधितव किया। कप्तान विक्रम बत्रा को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1999 कारगिल युद्ध के लिए याद रखा जाता है, कप्तान विक्रम बत्रा ने निहत्ते पाकिस्तानी सेना को LAC के पार खदेड़ा था। कप्टन विक्रम बत्रा की इस वीरता के लिए उन्हें Param Vir Chakra से नमाजा गया जिसके बाद उन्हें PVC Captain Vikram Batra की उपाधि दी गई। Shershaah Movie cast
Movie: Shershaah
Year: 2021
Cast / Role: Siddharth Malhotra (Captain Vikram Batra), Kiara Advani (Dimple Cheema), Shiv Pandit (Captain Sanjeev Jamwal), Nikitin Dheer (Major Ajay Singh Jasrotia), Rukman Khanna (Seema Batra) etc.
Producer: Karan Johar and others
Platform: Amazon Prime
Shershaah movie Songs
Song: Raataan Lambiyan (रातां लंबियाँ)
Singer: Jubin Nautiyal, Asees Kaur
Music: Tanishk Bagchi
Lyrics: Tanishk Bagchi
Song: Ranjha (राँझा)
Singer: B Praak, Jasleen Royal
Music: Jasleen Royal
Lyrics: Anvita Dutt
Song: Jai Hind Ki Senaa(जय हिन्द की सेना)
Singer: Vikram Montrose
Music: Vikram Montrose
Lyrics: Manoj Muntashir
Song: Kabhi Tumhe(कभी तम्हे)
Singer: Darshan Raval
Music: Javed-Mohsin
Lyrics: Rashmi Virag
Song: Mann Bharrya 2.0 (मन्न भरर्या 2.0)
Singer: B Praak
Music: B Praak, Jaani
Lyrics: Jaani
Shershaah Movie Review
अगर आपको वॉर, Action या बायोपिक मूवी देखना पसंद है तो आपको शेरशाह जरूर देखनी चाहिए मूवी में War scene को भी काफी कच्ची तरह से दिखाया गया है और सभी एक्टर्स ने अपने रोले में कही कोई कमी नहीं छोड़ी है। अगर आपको वॉर या एक्शन फिल्मे देखना न पसंद हो तो भी आपके शेरशाह मूवी एक बार जरूर देखनी चाहिए और देश के वीरो के बलिदाब को नमन कीजिये।
0 Comments: